Skip to main content

बाल ठाकरे के बारे में अनजानी बातें

हिन्दू हृदय सम्राट कहे जाने वाले बाला साहब ठाकरे का पूरा नाम बाल केशव ठाकरे था. 1966 में शिवसेना की स्थापना करने वाले ठाकरे का स्वभाव बहुत ही अड़ियल, कट्टर और कठोर था (इसका मतलब 'बुरा' न समझें). उनके जीवन की कुछ कम चर्चित बातें देखिये-
  1. Thakre या Thackeray- बाल ठाकरे ने अपने नाम की spelling बदली थी क्योंकि वे ब्रिटिश लेखक विलियम थैकरे (William Thackeray) से प्रभावित थे.
  2. बाल ठाकरे मुंबई में नॉन-मराठी लोगों के आने के विरोध में थे. जब सचिन तेंदुलकर ने ये कहा कि मुंबई सभी भारतीयों की है तो उन्हें बाल ठाकरे की नाराजगी झेलनी पड़ी थी.
  3. बालासाहेब हिटलर के प्रशंसक थे. कमाल की बात तो ये है कि हिटलर और बालासाहेब दोनों ही चित्रकार थे और दोनों के भाषणों का तरीका एक ही था.
  4. धर्म के नाम पर वोट मांगने के लिए उन्हें 1999 में उनके वोट देने और चुनाव लड़ने पर 6 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया था.
  5. भारत-पाकिस्तान मैच सीरीज के दौरान बालासाहेब के इशारे पर शिवसैनिकों ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच जला दी थी.
  6. जब शिवसेना महाराष्ट्र सरकार में आई तब मुंबई में दाऊद, छोटा शकील जैसे अंडरवर्ल्ड डॉन का कब्ज़ा था. और आज ठाकरे की बदौलत ही मुंबई दिल्ली से भी अधिक सुरक्षित है.
  7. 'सरकार' फिल्म सीरीज पूरी तरह बाल ठाकरे पर आधारित हैं.
  8. वैलेंटाइन डे मनाने पर भी बाल ठाकरे विरोध में थे.
धन्यवाद.
 
Related Post:

Comments