Skip to main content

क्या भारत में हिन्दू घट रहे हैं? सच्चाई क्या है?

आप में से कई लोगो ने किसी को कहते हुए सुना होगा या फिर इंटरनेट पर पढ़ा होगा की भारत में हिन्दू घाट रहे हैं, लेकिन यह बात पूरी तरह सच नहीं है।

भारत में हिन्दुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है, यदि कमी आ रही है तो वो है प्रतिशतता ( Percentage ) में।

भारत में हिन्दुओं की और साथ ही साथ सिख, जैन, बौद्ध आदि धर्मों की प्रतिशतता काम हो रही है।  और इसकी क्या वजहें हैं ये बताने की जरुरत नहीं है।

क्या हो सकते हैं नुकसान-

1. वही जो कश्मीर में हिन्दुओं के साथ हुआ था।
2. वही जो पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहा है?
३. वही जो पश्चिम बंगाल में शुरू हो चुका है?

source: pewresearch.org

क्या सच में यह होने वाला है?

फिलहाल तो नहीं। वैसे ऊपर चार्ट में देखा जाए तो सभी धर्मो की Growth rate में गिरावट आ रही है, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 2050 के बाद भारत की जनसख्या घटने लगेगी।

इतना तय है कि भारत में हिन्दुओं की प्रतिशतता कम हो जायेगी लेकिन इतनी काम नहीं होगी कि हिन्दू अल्पसंख्यक हो जाएँ।

क्या हिन्दू कहीं बढ़ रहे हैं?

हाँ, दुनिया के कई देशों जैसे कि अमेरिका (US), इटली, आयरलैंड, रूस जैसे देशों में हिन्दुओं की सँख्या बढ़ रही है।

क्या हैं उपाय-  

 ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी धर्म के शिक्षित वर्ग की वृद्धि दर अशिक्षित वर्ग से हमेशा ही कम होती है, ऐसे में-
1. सभी को शिक्षित और जागरूक करना जनसँख्या नियंत्रण में सहायक होगा।
2. सरकार के द्वारा Child Policy लाना भी जरुरी है।

तब तक हम क्या करें-

देश और समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाओ और अपने काम से काम रखो.

। जय श्री राम ।
Related Post-
शिवलिंग पर दूध क्यों अर्पित करते हैं

Comments